गुर्दे की पथरी बनने का मुख्य कारण
दोस्तों , क्या आप जानते है जब भी हम कुछ खाते है या पानी पीते है तो खाने और पानी के साथ हमारे शरीर में कई तरह के अघुलनशील पदार्थ हमारे शरीर में चले जाते है । जो की एक साधारण बात है , परन्तु जब हमारा शरीर इन सबको पचा नही पाता या गला नही पाता तो वो धीरे धीरे हमारे शरीर में एकत्र होकर जमने लगते है । जिनको हम पथरी ( stones) बोलते है । ये पथरी ( stones) कई अलग अलग तत्वों के बने हो सकते है । जैसे ऑक्सलेट (Oxalates), फॉस्फेट (Phosphates) और यूरिक एसिड (Uric acid) आदि
ये सारे तत्व वैसे तो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते है परन्तु ज्यादा मात्रा में एकत्र होने के कारण ये गुर्दे (kidney) को धीरे धीरे नुकसान पहुँचाना शुरू कर देते है ।
क्या एलोपैथ के पास गुर्दे की पथरी का ईलाज है ?
दोस्तो , ऐसे बहुत से रोग है जिनका ईलाज अभी तक एलोपैथी में सम्भव नही हो पाया है , इन्ही में से एक पथरी भी है । वो पथरी के लिए सिर्फ ऑपरेशन की सलाह ही देते है । जिसके कारण मरीज का बजट तो बिगड़ता ही है , साथ ही ऑपरेशन के बाद होने वाली अनेको परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है ।
और ये जरूरी नही की ऑपरेशन के बाद उसकी पथरी बनने की गति भी रुक जाए । वास्तव में होता ये है की यदि कोई व्यक्ति ऑपरेशन करा भी ले तो उसकी दोबारा गुर्दे की पथरी बनने की संभावना ओर भी बढ़ जाती है , क्योंकि ऑपरेशन के बाद उसकी अघुलनशील पदार्थो को घोलने की शक्ति क्षीण पड़ने लगती है । जिसके कारण पथरी बनने की सम्भावना पहले से ज्यादा हो जाती है ।
क्या गुर्दे की पथरी का ईलाज सम्भव है ?
दोस्तों, अगर देखा जाए तो ऐसी कोई बीमारी नही जिसका ईलाज सम्भव न हो । परन्तु उसके ईलाज के लिए हमे अपने तरीको में कुछ बदलाव लाने पड़ते है ।
एलोपैथ डॉक्टरों का मानना है की ऑपरेशन के अलावा गुर्दे की पथरी का कोई ईलाज नही है । परन्तु एलोपैथी के अलावा ऐसी बहुत सी पैथी है जिनमे पथरी का ईलाज 100% है ।
आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी ये कुछ चुनिंदा पैथिया है जिनमे गुर्दे की पथरी का का बहुत ही कारगर ईलाज है ।परन्तु इनमे से होमियोपैथी एक ऐसी पैथी है जिसमे पथरी का 100% ईलाज सम्भव है ।
गुर्दे की पथरी का ईलाज होमियोपैथी (नैनोपैथी) से
दोस्तों, आज में आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताऊँगा जिसके अभी तक 100% तक रिजल्ट आये है । ये दवा पथरी की बाकी सभी दवाओं में सर्वोत्तम है ।
इस दवा का नाम "पत्थरचट्टा फोर्ट" है जोकि "oddo" ब्रांड के नाम से प्रसिद्ध है । इसी की नकल करते हुए बहुत सी कंपनियो ने पत्थरचट्टा के नाम से अपनी अपनी दवाएं भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है । परन्तु "oddo" ब्रांड का "पत्थरचट्टा फोर्ट " पथरी की अब तक की सबसे बड़ी रिसर्च है ।
असली "oddo" ब्रांड का पत्थरचट्टा यहाँ से खरीदे
ये औषधि नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित दवाओ के मिश्रण से बनी है । जिसके कारण इसमे दवाओं के बहुत ही सूक्ष्म कण जिनको हम नैनो पार्टिकल्स भी बोल सकते है , विद्यमान है । ये ही कारण है की इस दवा का कोई दुष्प्रभाव (side effect) नही है ।
होमियोपैथी में पथरी की कुछ अन्य दवाएं ।
Homeopathic Remedies for kidney stones
दोस्तों, होमियोपैथी में ऐसी बहुत सी दवाएं है जो पथरी को घोलकर निकाल देती है , उनमे से कुछ मुख्य दवाएं
बर्बेरिस वुल्गैरिस (berberis vulgaris )
होमियोपैथी में बर्बेरिस वुल्गैरिस को गुर्दे की पथरी के लिए एक रामबाण औषधि माना जाता है , यहाँ तक की "पत्थरचट्टा फोर्ट" में भी इस दवा का प्रयोग किया गया है । होमियोपैथी में जब भी पथरी के ईलाज के लिए किसी दवा का नाम लिया जाता है तो उसमे बर्बेरिस वुल्गैरिस का नाम सर्वप्रथम आता है ।
सरसापरिल्ला ( sarsaparilla )
इस दवा का मुख्य कार्य पेशाब में होने वाली रुकावट को दूर करने का है । जब पथरी गुर्दे से निकल कर पेशाब की नली में आती है तो पेशाब में रुकावट पैदा हो जाती है । जिसके कारण पेशाब में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है । पेशाब में होने वाली इन सभी दिक्कतों को ये आसानी से दूर कर देती है । ये दवा भी oddo" पत्थरचट्टा फोर्ट" के कॉम्बिनेशन में डाली गई है ।
हाइड्रेंजिया (hydrangea arborescens)
हाइड्रेंजिया भी पथरी और मूत्र नली में होने वालीं प्रॉब्लम की एक खास दवा है ।
लाइकोपोडियम ( Lycopodium)
यदि पथरी Right side की किडनी में हो तो Lycopodium बहुत ही कारगर तरीके से उस पथरी को घोलकर निकालने का काम करती है ।
FAQ
प्रश्न :- मुझे किडनी में स्टोन है कौन सा दवा खाए अंग्रेजी या होम्योैथिक आयुर्वेदिक खाए बताइए प्लीज बताइए ?
उत्तर:- अंग्रेजी जिसे एलोपैथी भी कहते है , इसमे किडनी स्टोन का कोई इलाज नही है । पथरी में सबसे कारगर होमियोपैथी दवा है । आप oddo ब्रांड का पत्थर चट्टा use कर सकते है जो कि पथरी की रामबाण दवा है ।
प्रश्न :- किडनी स्टोन की सबसे बेहतरीन ड्राप कौन सा है?
उत्तर :- oddo पत्थर चट्टा फोर्ट एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है । ये दवा डॉ रेकेवेग की नही है ! ये एक भारतीय कंपनी है ।
प्रश्न :- पथरी की दवा से गुर्दे को कोई नुकसान तो नहीं होगा कितने दिन में पथरी निकाल जाएगी?
उत्तर :- पथरी की होम्योपैथिक दवा से कोई नुकसान नही होता । पथरी के साइज पर निभर्र करता है पथरी कितने दिन के निकलेगी
प्रश्न :- गुर्दे की पथरी में क्या नही खाना चाहिये ?
उत्तर :- टमाटर, पालक, सिंघाड़ा ,आंवला, अमरूद, चीकू , काजू, चॉकलेट, कद्दू, चावल ,बादाम, अखरोट, काजू, मूंगफली , मांस ,मछली, आदि पदार्थों में पथरी बनाने वाले तत्व होते है । इसलिए पथरी की समस्या में इन सबका सेवन नही करना चाहिए।
प्रश्न :- गुर्दे की पथरी में क्या क्या खाना चाहिये ?
उत्तर :- ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए, नारियल का पानी , सेब, संतरे का जूस, निम्बू पानी , अजवाइन का पानी आदि गुर्दे की पथरी में बहुत फायदेमंद होता है ।
प्रश्न :- क्या पथरी के कारण शुगर (डाइबटीज) हो सकता है ?
उत्तर:- नही, पथरी और शुगर दोनो के होने के कारण अलग होते है । परन्तु होमिओपैथी में ऐसी बहुत सी दवाएं है जो शुगर और पथरी दोनो में कार्य करती है ।
प्रश्न :- क्या यूटरस (Uterus) में पथरी होती है ?
उत्तर:- नही , यूट्रस में केवल रसौली होती है , पथरी केवल किडनी ओर पित्त की थैली में होती है ।
Disclaimer :- दोस्तों, इस आर्टिकल में बताई गई कोई भी दवा बिना डॉक्टर के परामर्श के ना ले । ये जानकारी केवल education purpose के लिए है